• November 20, 2025 5:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग हादसे में पांच की मौत, जानें घटनाएं…

ByReporter Pranay Raj

Sep 23, 2025

राज – 9334160742 

वेना थाना क्षेत्र के सरथा गांव में सोमवार की देर शाम करंट से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक स्व. बनारस राम 57 वर्षीय पुत्र जगत राम हैं। परिवार ने बताया कि सिलिंग फैन में तार जोड़ने के दौरान अधेड़ की करंट से मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह खुदागंज थाना अंतर्गत बाजार इलाके में सोमवार की शाम बाइक की जोरदार टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक स्व. प्रसादी यादव के 85 वर्षीय पुत्र रामप्यारे यादव हैं। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग बाजार से लौट रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

वहीं, राजगीर थाना अंतर्गत पांडू पोखर में काम कर रहे मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मंगलवार को मौत हो गई। मृतक बेलौर गांव निवासी रामजी चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी हैं।
परिवार ने बताया कि युवक मजदूरी करता था। पांडू पोखर में सेटरिंग का काम कर रहा था। उसी दौरान युवक ऊंचाई से गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी की मौत विम्स में इलाज के दौरान हो गई। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

उधर, चिकसौरा थाना क्षेत्र के अमात गांव में बिच्छू के डंक से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका सुधीर कुमार की बेटी सोहानी कुमारी है। परिवार ने बताया कि घर में काम करने के दौरान बच्ची को बिच्छू ने डंक मार दिया। चिकसौरा अस्पताल से रेफर किए जाने के बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर सोहसराय हॉल्ट के समीप सोमवार को ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। मंगलवार को शव की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के पचवाड़ा गांव निवासी नंदेराम के पुत्र टुना कुमार के रूप में हुई। बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।