• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गर्भवती की गला दबाकर हत्या, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 19, 2025

राज – 9334160742 

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बांके बिगहा गांव में शुक्रवार की शाम गर्भवती की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। मृतका निरंजन कुमार की 22 वर्षीया पत्नी बुन्नी कुमारी तीन माह की गर्भवती बताई जा रही है। मायके के परिजन सास-ननद पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके से शव बरामद की। शव अमरूद के पेड़ के नीचे जमीन पर था।
चंडी थाना क्षेत्र के मतेपुर गांव निवासी मृतका का भाई वीरू कुमार ने बताया कि 5 साल पहले बहन की शादी हुई थी। सास व ननद उसे प्रताड़ित करते थे। शाम में ग्रामीणों ने कॉल कर बताया कि बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी दी गई है। जिसके बाद मायके के परिजन बांके बिगहा पहुंचे। अमरूद के पेड़ के पास बहन की लाश जमीन पर पड़ी थी। मृतका तीन माह की गर्भवती थीं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।