राज – 9334160742
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आई.ओ.ए.) के मार्गदर्शन में हड्डी एवं जोड़ सप्ताह 3 अगस्त से 10 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस क्रम में 4 अगस्त को ‘राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष यह दिवस ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का कमजोर और भंगुर हो जाना) जैसे महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित है। इसी उपलक्ष्य में नालंदा ऑर्थो क्लब, बिहारशरीफ द्वारा 3 अगस्त को आमजन के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला आई.एम.ए. भवन में सुबह 7 बजे से शुरू होगी। कार्यशाला की शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा साइकिल रैली से की जाएगी, जिसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक गतिविधियों के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर आमजनों के लिए बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) यानी हड्डियों के घनत्व की जांच एवं विटामिन-डी की मुफ्त जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संबंध में नालंदा ऑर्थो क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, सचिव डॉ. चंदेश्वर प्रसाद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार अमरदीप नारायण, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. राहुल कुमार और डॉ. अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें हड्डियाँ इतनी कमजोर हो जाती हैं कि मामूली चोट या दबाव से भी वे टूट सकती हैं। यह समस्या विशेष रूप से बुजुर्गों में अधिक देखने को मिलती है। कार्यक्रम बुजुर्गों को समर्पित होगा।

