नालंदा थाना पुलिस ने भदारी गांव के समीप से एक लावारिस ट्रक जब्त किया। ट्रक पर भूसा के ढेर में अंग्रेजी शराब की खेप छिपाकर लाई गई थी। कुल 654 बोतल शराब बरामद हुई। जो कुल 264 लीटर है। जब्त ट्रक नम्बर के आधार पर पुलिस धंधेबाजों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात छापेमारी की गई। पुलिस छापेमारी की भनक पाकर अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। भूसा के ढेर में शराब खेप छिपाकर लाई गई थी। पुलिस धंधेबाजों के पहचान के प्रयास में जुट गई है।

