राज – 9334160742
हरनौत थाना में मंगलवार को 112 आपात सेवा के जमादार ने खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद जख्मी को कल्याण बिगहा अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक गयाजी जिला के परैया इसरपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी जमुना यादव के पुत्र 45 वर्षीय रामपुकार यादव हैं। एसपी भारत सोनी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। मृतक 2024 से नालंदा में तैनात थे। शुरूआत से उनकी ड्यूटी ईआरएसएस के वाहन पर थी।
पुलिस कप्तान भारत सोनी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पटना निवासी एक व्यवसायी ने ईआरएसएस पर 15 लाख रुपया लेने का आरोप लगाया था। लिखित शिकायत की जांच की जा रही थी। उसी दौरान घटना हुई।
किस ईआरएसएस वाहन पर रुपया लेने का आरोप लगा था। इसका खुलासा नहीं हुआ था। खुदकुशी का कारण पारिवारिक तनाव भी हो सकता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

