राज – 9334160742
हरनौज के सबनाहुआडीह स्थित बाबा बख्तौर मंदिर में प्रेमी जोड़े ने शादी रचा ली। बिना बैंड-बाराती के प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में चुटकी भर सिंदूर भरकर शादी रचाई। शुक्रवार की शाम हुई शादी को देखने के लिए मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रेमी जोड़ा मंदिर पहुंचा और मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली। मौके पर मौजूद गांव के युवकों ने शादी का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
युवक हरनौत बाजार की ओर से पैदल मंदिर पहुंचा था। ग्रामीणों के पूछने पर दोनों ने बताया कि वे अपनी मर्जी से शादी रचा रहे हैं। दोनों स्वजातीय थे।

