• November 20, 2025 5:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 20 लाख की चोरी में एक धराया, ज्वेलरी दुकानदार…

ByReporter Pranay Raj

Jul 4, 2025

राज – 9334160742 

सोहसराय थाना पुलिस ने बसार बिगहा मोहल्ला स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर अजीत कुमार पोद्दार के घर हुई 20 लाख की चोरी में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से चोरी का कुछ जेवर, गैस सिलेंडर व अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजमणि ने बताया कि रिटायर्ड प्रोफेसर, पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। 24 मई को परिवार लौटा तो चोरी का खुलासा हुआ। जिसके बाद 20 लाख के चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
गुप्त सूचना के आधार पर मोगल कुआं-बौलीपर निवासी रामचंद्र राम के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का कुछ जेवर व अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बदमाश ने चोरी का जेवर खंदकपर स्थित सांई ज्वेलर्स नामक दुकान में बेचा है। दुकानदार से पूछताछ की जा रही है।