• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने की तीज महापर्व , जानें महत्व 

ByReporter Pranay Raj

Sep 6, 2024

राज – 9334160742 

नालंदामें शुक्रवार को हरितालिका तीज धूमधाम से मनायी गयी। सुहागिनों ने निर्जला रहकर गौरा-गणेश की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की। कुंवारी कन्याओं ने भी अच्छे वर और रिश्ते में प्रेम बढ़ाने के लिए व्रत रखीं। व्रती 24 घंटे बाद ही व्रत का पारण करेंगी। तीज को लेकर बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही। महिलाएं निर्जला व निराहार रखकर यह व्रत कीं। शाम में भगवान शंकर, माता पार्वती व गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाकर विशेष पूजा-अर्चना की गयी। दूध, दही, चीनी, शहद और घी से पंचामृत बना और सुहाग की सामग्री को सजाकर मां पार्वती को अर्पित किया। हरतालिका व्रत की कथा सुनने के बाद गणेश जी, शिव जी व माता पार्वती की आरती उतारीं। सोलह शृंगार और नये परिधानों में सजीं महिलाओं से घर-आंगन चहक उठा। शनिवार की अहले सुबह में पारण के बाद व्रती महिलाएं अन्न-जल ग्रहण करेंगी। पूजन अर्चना के बाद महिलाएं रात भर भजन-कीर्तन कीं। शहर के मोहल्ले व गांवों की गलियां भक्ति गीतों से गूंज उठीं। खासकर ग्रामीण इलाकों में तीज को लेकर काफी चहल-पहल रही।