• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हांफ रहा विद्युत विभाग: प्रचंड गर्मी 4 दिनों से बिजली नहीं रहने पर फूटा आक्रोश…

ByReporter Pranay Raj

Jun 16, 2024

सौरभ  – 7903735887 

गर्मी आने के पहले विद्युत विभाग दावा करता है प्रचंड गर्मी से निपटने की तैयारी कर ली गई है। जबकि, सच्चाई इसके विपरीत है। पिछले चार दिनों से शहर के वार्ड संख्या 16 के अम्बेर, मोहद्दीनगर, पंचअंगनमा मोहल्ला में बिजली की घोर किल्लत है। दो दिनों से बिजली के दर्शन नहीं हुए। जिससे पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा है।
कम वाट का तार होने के कारण हर दिन शॉर्ट लग रहा है। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित है। रविवार को मोहल्ले वासियों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने चिल्ड्रेन पार्क समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाया। विभाग दावा कर रहा है कि रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
जाम कर रहे नागरिकों ने बताया कि बिजली के अभाव में प्रचंड गर्मी में जीना दूभर हो गया है। जागकर रात गुजारनी पड़ रही है। पेयजल का घोर संकट है। बच्चे व बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है। एक स्थान का तार बदलने पर दूसरे स्थान पर शॉर्ट लग रहा है। तार बदलने में कर्मी 20-20 घंटे का समय लगा रह हैं। कनेक्शन की संख्या अधिक होने के बाद भी मोहल्ले में कम वाट का तार ताना गया है। जिससे समस्या हो रही है।
बिहारशरीफ टाउन वन के सहायक विद्युत अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि हैवी वायर ताना जा रहा है। देर रात तक आपूर्ति सूचारू हो जाएगी।