• November 20, 2025 6:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की पिटाई कर छीना बुलेट व एक लाख नगदी, जाने घटना..

ByReporter Pranay Raj

Jun 7, 2024

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने युवक को पीटकर उसकी बाइक छीन ली। जख्मी युवक ने एक लाख रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। जख्मी मोहीउद्दीनपुर गांव निवासी दिनेश पासवान के पुत्र रवि कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने मालाजी यादव उर्फ मल्लू समेत चार नामजद आरोपितों के खिलाफ एफआईआर करायी है।

प्राथमिकी के अनुसार रवि घर का निर्माण करा रहा है। सुबह में वह बाइक पर सवार होकर छड़, गि‌ट्टी आदि सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। नकटपुरा गांव के पास चार बदमाशों ने घेर लिया। जातिसूचक गाली देकर बाइक छीन ली। जेब में रखे एक लाख रुपये निकाल लिये। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो बदमाश बाइक लेकर भाग गये। थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। बाइक आरोपित के घर के पास मक्के की खेत से बरामद की गयी है। एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर कर मामले की जांच चल रही है।