• November 20, 2025 5:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात, सौहार्द के माहौल में करें सरस्वती पूजा…

ByReporter Pranay Raj

Feb 12, 2024

राज – 7903735887 

पुलिस प्रशासन के द्वारा सरस्वती पूजा संबंधी तैयारियां कर ली गई हैं। जिला पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी थाना और अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के साथ तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा की गई है। जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर प्रशासन के द्वारा पूजा संबंधी शर्तों और नियमों को आमजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूजा में जिला और अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी का गठन किया गया है जो विधि व्यवस्था संधारण में मदद करेगा जिला में पूजा शांतिपूर्ण कराने के लिए BSAP और अर्धसैनिक बल की कई टुकड़ियां कार्यरत रहेंगी। अफवाहों पर नियंत्रण हेतु जिला सोशल मीडिया यूनिट और मीडिया सेंटर 24×7 कार्यरत रहेगा। मूर्ति स्थापना और जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, और सभी शर्तों का शतप्रतिशत अनुपालन अनिवार्य होगा। पुलिस कप्तान ने सभी आमजनों से अपील किया है कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें