• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कल्याण बिगहा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, नम आंखों से दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि…

ByReporter Pranay Raj

Jan 1, 2024

सूरज – 7903735887 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी माता की पुण्यतिथि के मौके पर सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याणविगहा पहुंचे। जहां उन्होंने माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की 13 वीं पुण्यतिथि के मौके पर स्मृति वाटिका में श्रद्धा सुमन अर्पित किया । हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब नहीं हुए । पुण्यतिथि में परिवहन मंत्री शीला मंडल, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,नालंदा सांसद के अलावा कई विधायकगण मौजूद रहे। इस मौके पर परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के युवाओ में काफी जोश और नई ऊर्जा देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास करने वाले जनक हैं। बीजेपी का काम है अफवाह फैलाना। लेकिन हम लोग काम करने पर विश्वास रखते हैं।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लालू प्रसाद यादव और स्पीकर के मिलने के सवाल पर कहा कि लालू प्रसाद यादव और स्पीकर एक ही पार्टी के है। नववर्ष को लेकर दोनों के बीच मुलाकात हुई है। लेकिन इसको लेकर भाजपा के द्वारा अटकलो का बाजार गर्म करना दुषप्रचार करना मीडिया को नियंत्रित करना बीजेपी का काम है। जनता के बीच भ्रमित करने के लिए बीजेपी लगातार मीडिया के माध्यम से कुछ ना कुछ चलवाते रहते हैं। जिसे जनता भी पूरी तरह से अधिक भ्रमित रहती है।महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है।