• November 20, 2025 5:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो पक्षों में रोड़ेबाजी-फायरिंग, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 27, 2023

राज – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के धमासंग गांव में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में रोड़ेबाजी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट में दोनों पक्ष के छह लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्षों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कृष्णा पासवान ने आरोपों में बताया है कि तीन दिन पहले उनके घर की दीवार पर लगे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बैनर को फाड़ दिया गया। विरोध करने पर बदमाशों ने घर पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग किया। इसी विवाद में फिर से मंगलवार  की रात बदमाशों ने रोड़ेबाजी-फाायरिंग करते हुए मारपीट किया। इसी तरह रंजीत  यादव ने बताया कि सरकारी रास्ते को बांस से घेर दिया गया है। जिसके विरोध पर बदमाशों ने मारपीट करते हुए रोड़ेबाजी-फायरिंग की।

ओपी प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।