• November 20, 2025 4:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रात में घुर से बुला युवक के सिर में गोली मार हत्या, जाने वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Dec 24, 2023

सूरज – 7903735887 

करायपरसुराय थाना इलाके के विंसा सलेमपुर गांव में शनिवार की रात घर से बुलाकर बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर, उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया हैं। जिसके आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर उससके पूछताछ कर रही है।। मृतक वासु पासवान का 26 वर्षीय पुत्र चनमा कुमार है। बदमाशों ने कनपट्टी में सटाकर गोली मारी थी।

मृतक के भाई ने बताया कि रात में किसी ने फोन कर उसे बुलाया। काफी समय बीतने पर जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने खोजबीन शुरू की। जिसके बाद गांव से कुछ दूर खनुआपर खंधा के समीप वह खून से लथपथ गिरा हुआ मिला। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

करायपरसुराय के प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।