• November 20, 2025 6:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर, जानें कौन बना शिकार…

ByReporter Pranay Raj

Oct 6, 2023

राज – 7903735887 

निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगरनौसा अंचल कार्यालय में कार्रवाई कर अमीन को 15 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अमीन मनोज कुमार है। निगरानी की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ होकर मामला जानने का प्रयास करने लगी। इससे पहले टीम आरोपी को अपने साथ पटना लेकर चली गई।

धावा दल में शामिल निगरानी के अधिकारियों ने बताया कि अजय कुमार ने में शिकायत दर्ज कराई थी। जमीन की रिपोर्ट देने के एवज में अमीन 15 हजार घूस मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद धावा दल गठित कर कार्रवाई की गई।