• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साेहसराय पुलिस की कार्रवाई, तीन चोर गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Sep 13, 2023

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना पुलिस ने चोरी के सामान का सामान बरामद करते हुए तीन बदमाशों को गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में कटहल टोला निवासी दिलीप प्रसाद, भागन बिगहा के बबूरबन्ना निवासी नामजद राहुल यादव और एक नाबालिग शामिल है।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि बदमाशों ने सोहडीह से पाइलिंग के सामानों की चोरी कर ली थी। सोह के बीच बाजार निवासी गुड्‌डू कुमार ने घटना की प्राथमकी दर्ज कराई थी।

किसान सिनेमा के समीप स्थित कबाड़ी दुकान से चोरी का कुछ सामान बरामद हुआ। बरामद सामानों में लोहे का कटर मशीन, हैंडल समेत अन्य सामान शामिल है। कबाड़ी दुकानदार समेत तीन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया।