• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर में चल रही थी ठगी की दुकान, दो गिरफ्तार, जानें कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Sep 1, 2023

सौरभ – 7903735887 

कतरीसराय थाना पुलिस ने परमानंदपुर गांव में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश महेश प्रसाद के मकान में ठगी की दुकान चला रहा था।पकड़ा गया फ्रॉड महेश प्रसाद का पुत्र अमीत कुमार और नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उसरीपर निवासी मनोहर प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार है।

मौके से चार मोबाइल व 64 पेज का दस्तावेज बरामद हुआ। दस्तावेज में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ग्राहकों का नाम व मोबाइल नम्बर है। जिनसे बदमाश तरह-तरह का झांसा दे ठगी करता था। थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।