• November 20, 2025 6:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कॉर्पियो से शराब की बड़ी खेप जब्त…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 18, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889

सरमेरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान रुपसपुर मोड़ के समीप स्कॉर्पियो से शराब की खेप बरामद किया है | वाहन से 67 कार्टन  शराब जब्त की गयी । पुलिस वाहन को देख अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शराब के साथ वाहन जब्त कर ली। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वाहन मालिक और अज्ञात धंधेबाजों पर केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है।