• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसने लगा प्रशासन का शिकंजा, जानें कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 26, 2023

राज- 7903735887 

नियमों को ताक पर रखकर संलिप्त होने वाले अल्ट्रसाउंड सेंटरों पर प्रशासन का शिंकजा कसने लगा है। बुधवार को जिला प्रशासन ने इसके लिए धावा दल का गठन किया था। धाला दल हिलसा के श्रीराम लैब अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की। जहां से डॉक्टर गायब मिले। इसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया। धावाल दल में सदर पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सचिन कुमार, नगर परिषद हिलसा के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार शामिल थे।

डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि जिले में चल रहे सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच होनी है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर धावा दल जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कई सेंटरों में लटक गया ताला
धावा दल के छापेमारी में की खबर लगते ही हिलसा के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों में ताला लटक गया। लोग शटर गिराकर भाग गए। चर्चा है कि ज्यादात्तर सेंटर नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं। यही हाल जिला मुख्यालय का भी है।