• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग हादसे में बच्ची समेत दो की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 6, 2023

आनंद – 7903735887 

बिंद थाना क्षेत्र के निगराइन मोड़ के पास शनिवार की सुबह हाइवा के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। जबकि, दो सवार जख्मी हो गया। मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मलावां गांव निवासी संजय राम का 25 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार है। जख्मी राजकरण कुमार और रोहित कुमार को स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि चिंटू अपने चचेरे भाई की बारात में शामिल होने हरनौत के बिरजू मिल्की गया था। जहां से युवक दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार हो लौट रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
इसी तरह बिंद थाना क्षेत्र के खरूआरा खंधा स्थित तालाब से शनिवार की सुबह एक बच्ची की लाश मिली। मृतका रामपुर बिगहा गांव निवसी कुंदन चौहान की 7 साल की बेटी नंदनी कुमारी है।

बच्ची शुक्रवार से लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिवार डूबकर मौत की आशंका जता रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।