• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वाहन लूट बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते भाग रह था, जानें खाकी का एक्शन..

ByReporter Pranay Raj

Feb 23, 2023

राज- 7903735887 

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई कर खुदागंज और इसलामपुर थाना की पुलिस चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर ली। बदमाशों के पास से लूट का वाहन, बाइक, हथियार-कारतूस व नगदी बरामद हुआ।

डीएसपी ने बताया कि रात में गिरियक से मवेशी उतारकर पिकअप लौट रहा था। बदमाशों ने हथिया रका भय दिखा वाहन लूट लिया। सूचना के बाद खुदागंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार नाकेबंदी कर दी। बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा। किसी तरह दो लुटेरों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाश गया जिला के नीचमक बथानी थाना क्षेत्र के सोनसा गांव निवासी बाली प्रसाद का पुत्र नंदू कुमार और खुदगांज थाना क्षेत्र के अकुरी निवासी सतीश प्रसाद का पुत्र टुनटुन उर्फ सोनू है।

उधर, इसलामपुर थाना पुलिस लूट को अंजाम देने के पहले बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार की। पकड़ा गया बदमाश जहानाबाद जिला के घोषी थाना क्षेत्र के अहियासन गांव निवासी रामेश्वर पासवान का पुत्र बब्लू कुमार और साहो बिगहा निवासी चंदन बिंद है। बदमाशों के पाास से एक कट्‌टा व दो कारतूस बरामद हुआ