• November 20, 2025 8:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इस बार कट्‌टा लहराते इन दो बाइक सवार का वीडियो हुआ वायरल, जानें हैं कौन ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 13, 2023

आशीष – 7903735887 

सोशल मीडिया पर इनदिनों हथियार प्रदर्शन करने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। तजा वीडियो दो बाइक सवार युवक का सामने आया है। जिसमें पीछे बैठा युवक हाथ में कट्‌टा लेकर लहरा रहा है। कट्टा लहराने वाला युवक खुदागंज थाना क्षेत्र के चुलहाई बिगहा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों युवक अंडरग्राउंड हो गया है | वहीं ग्रामीणों में चर्चा का बाजार गर्म है | डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वीडियो प्राप्त होने पर जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।