• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विलुप्त हो रही दंगल कुश्ती को बचाने की मुहिम, पहुंचे देश-विदेश के पहलवान…

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2023

सौरभ – 7903735887 

बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल, यूपी, हरियाणा, कोलकाता, कानपुर, मेरठ, वाराणसी समेत अन्य राज्यों के पहलवान भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बोतल यादव ने बताया कि 33 साल बाद देश-विदेश के पहलवानों के बीच इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बाबा मणिराम इसी स्थल पर लोगों को पहलवानी का गुर सिखाते थे। दूर-दूर से लोग यह आकर बाबा से कुश्ती सीखते थे। धीरे-धीरे यह हुनर विलुप्त होते जा रही है।इसे पुनर्जीवित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले तीन पहलवानों को पुरस्कृत किया गया ।
इस मौके पर अमरकांत भारती, चंद्रभान पहलवान, नेपाल के पहलवान बादल थापा, पीयूष यादव, लोभी यादव, घनश्याम यादव, धनंजय यादव, पप्पू यादव, आशीष पहलवान, मुन्नी पहलवान, रामदीन पहलवान, गोपाल पहलवान, चंदन पहलवान, काशी पहलवान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।