• November 20, 2025 5:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 31 मार्च तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान के अलावे और क्या क्या रहेगा बंद,पढ़े खबर….

ByReporter Pranay Raj

Mar 13, 2020

राज की रिपोर्ट-7079013889 

नोवेल कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के लिये राज्य सरकार के निदेशानुसार 31 मार्च 2020 तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली आंतरिक परीक्षा को फिलहाल स्थगित रखा जाए। इसके अलावा  सभी सिनेमा हॉल, म्यूजियम, सरकारी पार्क आदि बंद रहेंगे। सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। टीएचआर घर पर पहुंचाया जाएगा। पका भोजन के समतुल्य राशि अभिभावक के खाते में भुगतान की जाएगी। मध्याह्न भोजन भी बंद रहेगा। समतुल्य राशि छात्रों के बैंक खाते में भुगतान की जाएगी। सभी शिक्षक/ कर्मी अपने विद्यालय /कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द की गई है। खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। बिहार दिवस का कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है। जिला में टाउन हॉल/ आर आइ सी सी आदि जैसे सामूहिक कार्यक्रम वाले स्थलों की बुकिंग रद्द की जा रही है। 16 मार्च से आयोजित होने वाले विशेष ग्राम सभा का आयोजन स्थगित किया गया है। निजी /धार्मिक/अन्य प्रकार के जुलूस एवं कार्यक्रम को भी स्थगित रखने का सुझाव संबंधित आयोजकों को दिया जा रहा है। जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में आइसोलेशन वार्ड में बेड को कम से कम एक 1 मीटर की दूरी पर लगाया जाए। यथासंभव बेड के बीच में पर्दा लगाया जाए। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लगातार सजग एवं सतर्क रहते हुए आसपास पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह का संभावित मामला आने पर स्वास्थ्य विभाग को अविलंब अवगत कराएंगे।