• November 20, 2025 6:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ताड़ी पीने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि उजड़ गया परिवार …

ByReporter Pranay Raj

Mar 12, 2020

राज की रिपोर्ट – 7079013889 

बिंद थाना क्षेत्र के वाहापर मोहल्ले में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गयी। पत्नी का आरोप है कि सुबह में ताड़ी पीने के बाद उनके शरीर में खुजली होने लगी। दोपहर बाद तबियत बिगड़ गयी और पति की मौत हो गयी। मृतक संतोष कुमार के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है। पत्नी सितबिया देवी ने बताया कि सुबह में पति ताड़ी पीकर घर आये। कुछ देर बाद ही कहने लगे की पूरे शरीर में खुजली हो रही है। पास की दवा दुकान से लाकर दवाई दी। इसके बाद हालात और बिगड़ने लगे। पड़ोसियों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल ले गयी। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा।