• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बार बालाओं के फूहड़ ठुमके पर बेकाबू भीड़ गिरा दी मासूम की लाश…

ByReporter Pranay Raj

Dec 4, 2022

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान बार वालाओं के ठुमके के बीच हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी ।

मृतका दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीया पुत्री टुसी कुमारी है ।मृतका के पिता का आरोप है कि गांव के ही मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था । इस दौरान गांव में ही वार बालाओं के डांस का इंतजाम किया गया था । वार वालों के ठुमके के बीच शराब का भी इंतजाम किया गया था । डांस के बीच ही कुछ युवक मस्ती में कट्टा से फायरिंग करने लगा । इसी बीच अपने घर के छत से कार्यक्रम देख रही बच्ची के सिर में गोली लग गयी। गोली लगते ही आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।

सदर अस्पताल में घटना को छिपाने के लिए आरोपित पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता से मान मनोबल करते देखे गए । पिता पर जबरन छत से गिरने से मौत बताने के दबाव बना रहे थे ।

घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष एसके जायसवाल अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए । उन्होंने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम था । इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया जो बच्ची के सिर में लग गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजन को सौंप दी गई है।। जिसके यहां बर्थडे पार्टी था वह सभी परिवार अंडर ग्राउंड हो गए हैं।