• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मामा-भांजा की सड़क पर हो गई मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 7, 2022

आशीष – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार माता-भांजा की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिहर गांव निवासी पप्पू पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र परशुराम पांडेय और उसका भांजा दीपनगर के मघड़ा गांव निवासी मुरारी पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार शामिल है।

जख्मी गोपाल पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश उर्फ कारू पांडेय इलाजरत है। परिवार ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार कोसुक घाट देखने गया था । कार्तिक पूर्णिमा को कोसुक में मेला का आयोजन होता है | नदी में स्नान और पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती हैं | जिसमें पूजा कराने के लिए पुरोहित अपना स्थान बनाकर रखते हैं | तीनों इसी मेला में स्थान देखने गए हुए थे | उसी दौरान यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।