• November 20, 2025 7:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एसपी ने थानों का किया निरीक्षण, जानें फरमान…

ByReporter Pranay Raj

Oct 14, 2022

राज – 7903735887 

दीवाली और छठ को शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने के प्रयास में पुलिस जुटी है। एसपी अशोक मिश्रा इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सोहसराय, लहेरी और दीपनगर थाना का निरीक्षण किया।

एसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में दीपावली और छठ महापर्व मनाया जाएगा। दीपावली के पूर्व जुआ खेलने, पूर्व के दुश्मनी को लेकर घटनाओ को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ने का काम असामाजिक तत्वों द्वारा किया जाता रहा है। ऐसी घटनाओं से पूर्व सूचना संकलन कर कार्रवाई करने। फरार वारंटी की धर-पकड़ में तेजी लाने और सड़कों पर गश्ती तेज करने का निर्देश थानेदार को दिया गया है।

व्रर्तियों को घाट पर परेशानी न हो। इस कारण थाना क्षेत्र के छठ घाटाें को संबंधित पदाधिकारी के सहयोग से दुरुस्त करने को कहा गया है। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश लाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।