• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एतवारी बाजार में संजीवनी फार्मा की हुई शुरुआत, मिल रहा 20 प्रतिशत की छूट…..

ByReporter Pranay Raj

Aug 7, 2022

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के एतवारी बाजार मोहल्ला में रविवार को संजीवनी फार्मा की शुरुआत की गयी । फार्मा की शुरुआत नगर विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने संस्थान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए है कि शहरवासियों को इससे बहुत लाभ होगा । यहाँ दवाई समेत अन्य चीजों पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी ।लोग मुसिबत पड़ने पर ही दवा दुकान पर जाते है। अगर उन्हें अच्छी दवाईयों के साथ साथ उसपर छूट मिले तो इससे बढ़कर और क्या फायदा हो सकता है । इस प्रतिष्ठान के खुलने से शहरवासियों को आनेवाले दिनों में बहुत फायदा होगा ।

इस मौके पर संचालक जवाहरलाल ने बताया कि शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर संजीवनी फार्मा का उद्घाटन किया गया है । एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की दवा और कॉस्मेटिक के सामान 20 प्रसेन्ट छूट के साथ दी जाएगी । उद्घाटन के मौके पर ऋषभ रंजन, राघव रंजन, आशुतोष रंजन, संजय कुमार, विजय कुमार, धनंजय कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।