• November 20, 2025 7:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा- बारात जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम …..

ByReporter Pranay Raj

May 17, 2022

बॉबी सिंह – 7903735887 

सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़हिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के धनामा गांव निवासी रामदेव पासवान का 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं कोसलपुर गांव निवासी लगन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार के रूप में की गई है। दोनों आपस मे मौसरे भाई थे।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि चिंटू और बिट्टू अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के महादेव मंच गांव से बाइक पर सवार होकर शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव गए थे। जहां से देर रात दोनों सरमेरा के परनामा गांव में लगे बाबा महतो साहब मेला देखने के लिए निकले थे। तभी सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़हिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल आए परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक बिट्टू कुमार की शादी पिछले साल ही हुई थी। उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती हैं।

सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दी गयी है ।