• November 20, 2025 7:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दरिंदगी: यौनाचार कर बेजुबान को मार डाला…

ByReporter Pranay Raj

Apr 15, 2022

आशीष – 7903735887 

रहुई थाना अंतर्गत एक गांव से किशोर के दरिंदगी का मामला सामाने आया है। वहसी ने बकरी के बच्चे से यौनाचार कर उसे मार डाला। घटना के बाद बकरी पालक को मुआवजा देने का आश्वासन दे आरोपी के परिवार ने सुलह कर दिया। शुक्रवार को यह मामला फिर से तूल पकड़ लिया। आरोपी का परिवार थाना में शिकायत करने पहुंच गया कि किशोर लापता हो गया है। इसकी भनक जब किसान को लगी तो गांव में हंगामा होने लगा। किसान रुपया हड़पने और साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगा रहा है।
बकरी पालक ने बताया कि 10 अप्रैल को किशोर ने बकरी के साथ यौनाचार कर उसे मार डाला। किशोर के परिवार ने बकरी की कीमत देने की बात कह मामले में सुलह कर लिया। बकरी का रुपया पचाने की मंशा से परिजन बेटे को गायब होने का झूठा आरोप लगा रहे हैं।
थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि किशोर के लापता होने की लिखित शिकायत नहीं मिली है।