• November 20, 2025 7:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सराहनीय पहल: ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना ले दिया मुफ्त हेलमेट

ByReporter Pranay Raj

Mar 22, 2022

राज – 7903735887 

बिहार दिवस के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालकों की सुरक्षा को ले सराहनीय पहल की। बिना हेलमेट के बाइक चालकों से जुर्माना वसूल उन्हें हेलमेट दिया । शहर के अंबेर चौक पर हेलमेट वितरण किया गया।
ट्रैफिक थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस का लक्ष्य दुर्घटना में होने वाली मौत का आंकड़ा कम करना है। इसी कारण यातायात नियमों पर सख्ती की जाती है। चालकों को जुर्माना से बचने के लिए नहीं, अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर एएसआई विजय कुमार सिंह, अलमीर फाउंडेशन के निदेशक सद्दाम हुसैन,माशूक आलम, तौसीफ अख्तर, आसिफ इकबाल, यूसुफ, मीरान, मोहम्मद शादाब मौजूद थे ।

जाम से निजात में करें सहयोग

थानाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील किया कि जाम से निजात में सभी का सहयोग अपेक्षित है। सड़क पर वाहन खड़ा करने से जाम की स्थिति होती है। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर लगी वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूलती है। लोगों के जागरूक होने पर ऐसी स्थिति नहीं आएगी।

हुई 341 मौत

थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल सड़क दुर्घटना में 341 लोगों की जान गई। ज्यादात्तर मौत हेलमेट नहीं लगाने के कारण हुई। इसके अलावा 386 लोग जख्मी हुए। हेलमेट लगाकर मौत के आंकड़ा को कम किया जा सकता है।