• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राइफल-पिस्टल निर्माण में एक धराया, नक्सली कनेक्शन की….

ByReporter Pranay Raj

Feb 24, 2022

राज – 7903735887 

करायपरसुराय थाना पुलिस ने बुधवार को दहपर खंधा में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था। मौके से देसी राइफल, कट्‌टा व हथियार निर्माण का ढेरो सामान बरामद हुआ था। कार्रवाई एसपी को मिले गुप्त सूचना पर हुई। छापेमारी की भनक पाकर धंधेबाज फरार हो गया था।

गुरुवार को पुलिस ने अगारपर गांव में छापेमारी कर हथियार निर्माण करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश संतोष कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। उसके नक्सली कनेक्शन को खंगाला रहा है। जल्द ही अन्य सहयोगियों को पकड़ लिया जाएगा।