• November 20, 2025 6:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिंदगी जिंदादिली का नाम है: कैंसर पीड़ित लंदन से साइकिल चला पहुंचे नालंदा….

ByReporter Pranay Raj

Feb 8, 2022

राज – 7903735887 

विपरीत परिस्थितियों में जिंदगी को जिंदादिली से जीना चाहिए। यह संदेश लेकर लंदन से एक कैंसर पीड़ित युवक मंगलवार को नालंदा पहुंचे। ब्रिस्टाल निवासी 28 वर्षीय लुक ग्रेनफुल्ल शॉ चार सालों से साइकिल चला विश्व भ्रमण कर रहे हैं। कई देशों की सरहदें पार कर 30 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर ग्रेनफुल्ला यहां पहुुंचे।

युवक ने बताया कि उनका कैंसर चौथे स्टेज में पहुंच गया है। 24 साल की उम्र में उन्हें बीमारी का पता चला। इसके बाद उन्होंने निश्चय किया कि वह अपनी बची जिंदगी जिंदादिली से जियेंगे। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। दो सालों की यात्रा के दौरान तुर्की, उज्बेकिस्तान, चीन, यूनाइटेड किंगडम, पाकिस्तान समेत अन्य देशों का का भ्रमण किया। उनका हौसला बढ़ाने के लिए कोलकाता के तीन युवा उनका साथ दे रहे हैं।