• November 20, 2025 6:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अश्लील गाना बजाने के विरोध पर परिवार को पीटा, 6 जख्मी

ByReporter Pranay Raj

Feb 6, 2022

राज – 7903735887 

मानपुर थाना अंतर्गत सरबहदी गांव में सरस्वती पूजा में अश्लील गाना बजाने के विरोध पर उपद्रवियों ने परिवार की पिटाई कर दी। महिलाओं को भी पीटा गया। घटना में परिवार के 6 सदस्य जख्मी हो गए। ग्रामीणाें के सहयोग से जख्मी गोरेलाल उनकी पुत्री नीतू कुमारी, पुत्र नीतीश कुमार, गुड्‌डू कुमार समेत अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
पीड़ित ने बताया कि गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सुबह से रात तक पंडाल में अश्लील गाना बजाया जा रहा है। अश्लील गाना बजाने से करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार की पिटाई की।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। डीजे संचालक समेत अन्य बदमाशों पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।