• November 20, 2025 6:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार के साथ तीन सड़क लुटेरा गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Jan 12, 2022

राज – 7903735887 

हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमारी कर तीन सड़क लुटेरों को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से एक कट्‌टा, 4 कारतूस, 30 हजार नगदी, तीन बाइक जिसमें एक लूटी हुई बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों में थरथरी के नत्थू बिगहा निवासी मनोज पासवान का पुत्र रविश कुमार, राजन प्रसाद का पुत्र शैलेश कुमार और दीपनगर के गोलापुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र लाल गुलाब उर्फ लाला शामिल है।

छापेमारी टीम में हिलसा थाना के दारोगा कुणाल चंद्र सिंह, नीरज कुमार, परबलपुर थानाध्यक्ष शशिरंजन, थरथरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार और डीआईयू के पदाधिकारी-कर्मी शामिल थे।

डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि 2 जनवरी को बदमाशों ने पटना के परसा बाजार निवासी मनीष कुमार से बाइक लूट ली थी। युवक तेल्हाड़ा स्थित ननिहाल से लौट रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने हिलसा थाना इलाके में घटना को अंजाम दिया। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। तकनीक के सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंची। लुटेरों को थरथरी के नत्थू बिगहा से पकड़ा गया।