• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गरीबों की सहायता से न्यू ईयर शुरूआत, फ्रेंडली ग्रुप ने बांटा फूड पैकेट

ByReporter Pranay Raj

Jan 1, 2022

राज – 7903735887 

फ्रेंड्ली ग्रुप के सदस्यों ने नव वर्ष की खुशियां स्लम बस्ती के बच्चों के साथ मनाई। सदस्यों ने शनिवार को सिपाह मोड़ एवं राँची रोड के स्लम बस्ती के लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया। यही नहीं, बच्चों संग केक काटकर न्यू ईयर का स्वागत भी किया गया।


ग्रुप के सदस्यों ने अन्य संपन्न लोगों से गरीबों के सहयोग के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर डॉ अशुतोष, भारती, मुस्कान कुमारी, जया शाह, जूही कुमारी, अशुतोष कश्यप, युसुफ, शदाब आलम, आसिफ, दिलशाद आलम, एस राजा, शदाब,अमन समेत अन्य लोग मौजूद थे।