• November 20, 2025 6:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुस्साहस: पुलिस पर हमला कर जब्त ट्रैक्टर ले गए धंधेबाज, थानेदार समेत पांच…

ByReporter Pranay Raj

Dec 14, 2021

सूरज – 7903735887 

गिरियक थाना अंतर्गत घोड़ाकटोरा गांव के समीप मंगलवार को बालू धंधेबाजों का फिर से दुस्साहस दिखा। बदमाश पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी करते हुए, जब्त ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस अवैध बालू लोड वाहन जब्त कर थाना ला रही थी। उसी दौरान रास्ते में घात लगा, हमला किया गया। घटना में थानाध्यक्ष समेत पांच कर्मी जख्मी हो गए। मामूली रूप से जख्मी कर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। जबकि, थानाध्यक्ष को विम्स लाया गया।

घटना को अंजाम दे धंधेबाज ट्रैक्टर समेत जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस पर हमला की सूचना पाकर मौके पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को बुलाकर छापेमारी शुरू कर दी गई। इस ममाले में 10 नामजद समेत 25 बदमाशों को आरोपित किया गया है। नामजद धंधेबाजों में दिनेश कुमार उर्फ सागर यादव, पिंटू यादव, लल्लू यादव, कृष्णा यादव समेत अन्य शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।