• November 20, 2025 6:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कूली छात्र की मौत के बाद धू-धूकर जल गई फोर्ड इंडिवर, आगजनी कर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Dec 14, 2021

राज – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के माणिक बिगहा मोड़ के पास फोर्ड इंडिवर गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार स्कूली छात्र की मौत हो गई। जबकि, बड़ा भाई जख्मी हो गया। घटना में बाइक कार में फंसकर घिसटती चली गई। जिसके बाद वाहन बिजली पोल से टकरा गई। शॉर्ट सर्किट होने से दोनों वाहन में आग लग गई और वाहन धू-धूकर जल गई। अगलगी के पहले कार सवार फरार होने में सफल रहा।

मृतक गुलड़िया बिगहा निवासी मदन कुमार का 15 वर्षीय पुत्र जयपाल कुमार है। जख्मी बड़े भाई शिवपूजन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। युवक छोटे भाई को ट्यूशन सेंटर पहुंचाने जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ।
गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पाकर चंडी, तेलमर थाना पुलिस दलबल के साथ आ गई। आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे, शांत कराया गया। करीब तीन घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।