• November 20, 2025 6:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक समेत दो की गई जान, सड़क जामकर हुआ हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Dec 13, 2021

रोहित – 7903735887 

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के शिवदत्त बिगहा गांव के समीप सोमवार को बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दो युवक जख्मी हो गया। मृतक बलेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार है। जख्मी रौशन राज व साइकिल सवार योगेंद्र कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से योगेंद्र को पटना रेफर कर दिया गया।

मृतक के पिता ने बताया कि विक्की बाइक पर सवार हो डीजल लाने जा रहा था। उसी दौरान लाल बोलेरो से हादसा हुआ। विक्की की मौके पर मौत हो गई। जबकि, साइकिल सवार समेत दो जख्मी हो गया।

इसी तरह रविवार की रात गड़ेरिया बिगहा गांव के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर 51 वर्षीय धर्मराज प्रसाद की मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के समीप सड़क जामकर हंगामा गया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया अधेड़ सड़क किनारे खड़े थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।