• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चुनाव के दौरान 42 वोटर कार्ड के साथ युवक धराया…

ByReporter Pranay Raj

Dec 8, 2021

सूरज – 7903735887  

पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए बुधवार को कतरीसराय और रहुई प्रखण्ड मतदान हुआ। जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी घूम घूम कर शांतिपूर्ण मतदान का जायजा ले रहे थे। इस दौरान भागन बिगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत के मिल्की पर गांव से एक युवक 42 वोटर आई कार्ड के साथ हिरासत में ले लिया।

ओपी प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गुप्त सूचना दी गई कि मिल्कीपर गांव में एक व्यक्ति दर्जनों वोटर कार्ड के साथ पहुंचा है। त्वरित कार्यवाई करते हुए सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी गुलाम मुस्तफा के पुत्र आदि आलम को 42 वोटर आई कार्ड के साथ हिरासत में ले लिया गया। मामले से अंचलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। वोटर कार्ड जाली है या असली। यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।