• November 20, 2025 6:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साथ में चल रहे बेटे के मौत की भनक नहीं लगी मां का…

ByReporter Pranay Raj

Dec 3, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के ओरा गांव के खंधा में पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक मुनेश रजक का 6 साल का पुत्र रवि कुमार है।

परिजनों ने बताया कि मां खंधा से जलावन लेकर आ रही थी। उनके पीछे चल रहा बच्चा पैर फिसलने से पानी भरे गड्‌ढ़े में गिरकर डूब गया। महिला घर पहुंची तो बच्चे को नहीं देख, उसकी तलाश करने लगी। उसी दौरान गड्‌ढ़े से उसकी लाश मिली। थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पानी भरे गड्‌ढ़े में मिली बच्चे की लाश…

इसी तरह तेलमर ओपी के नदीपर गांव के पास पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक दीपन राम का 6 साल का पुत्र कल्लू कुमार है। सूचना पाकर गांव पहुंची शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
परिजन ने बताया कि बच्चा शौच के लिए गया था। देर तक नहीं लौटने पर परिवार उसकी खोजबीन कर रहा था। उसी दौरान पानी भरे गड्‌ढ़े से उसकी लाश मिली। अंदेशा है कि पैर फिसलने से घटना हुई। ओपी प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है।