• November 20, 2025 7:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पईन के पानी में ऊपलाई मिली लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 17, 2021

सौरभ – 7903735887 

बेन थाना अंतर्गत नैनी नगर गांव में पानी भरे पईन में बुधवार को युवक की लाश ऊपलाई मिली। मृतक विदेशी मांझी का 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार मंगलवार की शाम घर से मछली पकड़ने निकला था। अंदेशा जताया जा रहा है कि मछली पकड़ने के दौरान पईन में डूबकर युवक की मौत हुई। सूचना पाकर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

परिवार ने बताया कि युवक शाम में मछली पकड़ने निकला। जिसके बाद नहीं लौटा। अगले दिन ग्रामीणों ने फरहड़तर पईन में उसकी लाश मिली। थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।