• November 20, 2025 7:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके से किशोरी का हुआ अपहरण…

ByReporter Pranay Raj

Oct 30, 2021

सूरज – 7903735887 

बिहार गर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से 17 वर्षीया किशोरी के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने घटना की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है। जिसमें सचिन नामक युवक और उसके मोबाइल नंबर को आरोपित किया गया है।

महिला ने बताया कि पूर्व में उनके पति की मौत हो चुकी है। 25 अक्टूबर को बेटी घर से कपड़ा सिलाई कराने निकली। जिसके बाद देर तक नहीं लौटी। शाम बेटी ने फोन कर बताया कि उसे सचिन नामक युवक रखे है। इसके बाद उक्त युवक ने फोन कर कहा कि उनकी बेटी उसके पास है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।