• November 20, 2025 7:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कराेड़ों की ठगी में 30 लाख नगदी के साथ तीन गिरफ्तार, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Sep 28, 2021

राज – 7903735887

नालंदा पुलिस ने यूपी पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर कतरीसराय के पलटपुरा गांव में छापेमारी कर दो करोड़ की ठगी में 30 लाख रुपए के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की बड़ी कार्रवाई से ठगों के अन्य गिरोह में हड़कंप मच गया। छापेमारी सोमवार की रात हुई।

गिरफ्तार ठकों में महेंद्र प्रसाद का पुत्र सच्चिदानंद उर्फ बिट्‌टू उसका भाई विवेकानंद उर्फ मुन्ना और सीतामढ़ी निवासी सुबेंद्र कुमार शामिल हैॅ।

ठगों ने कार कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर लखनऊ के एक व्यावसायी को एजेंसी देने के नाम पर दो करोड़ की ठगी की थी। मौके से तीस लाख नगदी के अलावा एक लग्जरी कार भी जब्त हुई।

थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि एसपी के आदेश पर कार्रवाई हुई। बदमाशों के पास से 30 लाख नगदी व एक कार बरामद हुआ। यूपी पुलिस गिरफ्तार ठगों को अपने साथ ले गई।