• November 20, 2025 7:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके से किशोरी का अपहरण, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 24, 2021

राज – 7903735887 

बिहार थाना अंतर्गत एक मोहल्ला से सब्जी खरीदने निकली किशोरी को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। पिता ने अस्थावां के जेठियार निवासी सोनू कुमार समेत 4 को आरोपित कर केस दर्ज कराया है। आरोपियों पर गलत नीयत से अपहरण का आरोप है।

पिता ने आरोपों में बताया है कि 20 सितंबर को 14 वर्षीया पुत्री घर से सब्जी खरीदने निकली। उसी दौरान उसे अगवा कर लिया गया। ओरापी सोनू ने पूर्व में भी गलत नीयत से अपहरण का प्रयास किया था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।