• November 20, 2025 6:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साइकिल से 3306 किलोमीटर की यात्रा कर लौटे युवाओं का भव्य स्वागत…

ByReporter Pranay Raj

Aug 17, 2021

राज – 7903735887 

नालंदा के उत्पलकांत कुशवाहा और अर्पणा सिन्हा साइकिल से 3306 किलोमीटर की यात्रा कर ग्रीन इंडिया का संदेश लेकर 14 जुलाई को केरल के लिए रवाना हुए थे। दोनों युवा 28 दिनों में अपनी यात्रा पूरी की। मंगलवार को बिहारशरीफ लौटे बहादूर बेटे-बेटी का नागरिकों ने रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। फूल माला से उन्हें लाद, उनकी आरती उतारी गई।

युवाओं ने 14 जुलाई को बिहारशरीफ के मेघी नगमा गांव से इस यात्रा की शुरुआत की थी। मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा के लिए रवाना किया था। 28 दिनों तक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल तक का करीब 3306 किलोमीटर का सफर तय कर दोनों केरल पंहुचे थे। अर्पणा बीते वर्ष पर्वतारोही में भी अपना परचम लहरा चुकी है। अभियान की सफलता पर मंत्री श्रवण कुमार, सुधीर कुमार, धनंजय देव, नवल किशोर प्रसाद, डॉ रवि चंद्र कुमार, विनय कुशवाहा, शंकर कुमार ने बधाइयां दी।

अभिनंदन के मौके पर सेन्सई राकेश राज, सूरज कुमार, डॉ विक्रम सिंह पटेल, संध्या रानी, रणधीर कुमार, अर्पणा की मां गीता कुमारी, आराधना सिन्हा, शशि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।