• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुर्घटना में गई दो की जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 16, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना अंतर्गत सिपाह मोड़ के समीप 8 अगस्त को सड़क दुर्घटना में जख्मी इलाजरत बुजुर्ग की मौत रविवार को हो गई। मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के किसान बाग मेहरपर निवासी स्व. शंकर महतो के 68 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण प्रसाद है। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह सरमेरा थाना अंतर्गत मीर नगर गांव के समीप शनिवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में अधेड़ की मौत हो गई। मृतक सोनडीहा गांवनिवासी 49 वर्षीय विजय कुमार है। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि दूसरे बाइक चालक पर केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।