• November 20, 2025 6:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, अलग-अलग इलाके में 6 की गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Aug 10, 2021

आशीष – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं में छह लोगों की जान चली गई। वेना थाना इलाके में दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशितों ने एनएच 20 जाम कर हंगामा भी किया।
मौत नं. 01
वेना थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में एनएच 20 पर सोमवार की रात ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार घटना में जख्मी हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सड़क पर लाश रख जाम लगा दिया। आक्रोशित आपदा के तहत मौके पर चार लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे। मृतक अरौत गांव निवासी स्व. वल्लभ प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार है। जख्मी रौशन का इलाज अस्पताल में कराया गया। प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे पुलिस हंगामा शांत कराई।
मौत नं. 02
नगरनौसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के पास मंगलवार को पइन में डूबकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष पोस्टमार्टम के बाद शव को सदर अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया है।
मौत नं. 3-4
खुदागंज थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में मंगलवार को दादा की मौत के बाद पोते की भी डूबकर जान चली गई। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग रविंद्र प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हुई। इसके बाद उनके 12 माह के पौत्र की मौत पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर हो गई। एक ही दिन दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मौत नं. 05
भागन बिगहा ओपी के मोरा तालाब गांव में मंगलवार को शौच गई बालिका की पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर मौत हो गई। मृतका 10 वर्षीया अंशु कुमारी है। घंटों बाद सड़क किनारे गड्ढ़े में बच्ची की लाश मिली। जिसके बाद मौत का खुलासा हुआ। मौके पर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।
मौत नं. 06
बेन थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में सोमवार को एक किशोरी शाशी नदी में डूब गयी थी। मंगलवार को उसकी लाश नूरसराय थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास बरामद की गयी। मृतका महम्मदपुर गांव निवासी मधुसूदन बिंद की 12 वर्षीया पुत्र गंगा कुमारी है।