• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गरीबों की हकमारी: पीडीएस अनाज के कालाबाजारी का वीडियो वायरल..

ByReporter Pranay Raj

Jul 30, 2021

आशीष – 7903735887 

वैश्विक महामारी में एक ओर जहां केंद्र सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा किए है। वहीं, इसके विपरीत पीडीएस दुकानदार गरीबों की हकमारी से बाज नहीं आ रहे हैं। गरनौसा प्रखंड में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें पीडीएस दुकान के अनाज को ऑटो पर लोड किया जा रहा है। वायरल वीडियो प्रखंड के भूतहाखार पंचायत के भदरुडीह गांव के पैक्स अध्यक्ष सह पीडीएस दुकानदार का बताया गया। वायरल वीडियो की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। सीओ स प्रभारी एमओ अरुण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। जांचोपरांत कार्रवाई होगी।